जमशेदपुर, अशोक झा. टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. परीक्षा में सफल हुए आवेदकों का अब इंटरव्यू 20 से 24 फरवरी के बीच होगा. अप्रेंटिस का परिणाम आवेदकों के मेल पर भेजकर सूचना दी गयी है. चयनित आवेदकों के दस्तावेज का सत्यापन, साक्षात्कार और मेडिकल जांच के बारे में जल्द ही प्रबंधन की ओर से ईमेल आईडी पर भेजा जायेगा. आपको बता दें कि टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस (टीए) के लिए कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी के रजिस्टर्ड वार्ड (रिलेशन) के अलावा बाहरी लोगों के लिए भी बहाली निकाली गयी थी. बहाली में चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड दिया जाएगा. दो साल की ट्रेनिंग के बाद उनकी बहाली ली जायेगी.
3 फरवरी को हुई थी लिखित परीक्षा
टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस का रिजल्ट जारी कर दिया गया. परीक्षा में सफल आवेदकों का इंटरव्यू 20 से 24 फरवरी के बीच होगा. आपको बता दें कि टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए 3 जनवरी को लिखित परीक्षा हुई थी. परीक्षा में लगभग दस हजार आवेदक शामिल हुए थे. जमशेदपुर के अलावा शहर के अन्य जिलों, बंगाल, ओड़िशा में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था. टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस (टीए) के लिए कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी के रजिस्टर्ड वार्ड (रिलेशन) के अलावा बाहरी लोगों के लिए भी बहाली निकाली थी.
प्रशिक्षण के दौरान मिलेगा स्टाइपेंड
झारखंड और ओडिशा के गैर कर्मचारी वार्ड के लिए अलग-अलग बहाली निकाली गयी थी. बहाली में चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड दिया जाएगा. दो साल ट्रेनिंग के बाद उनकी बहाली ली जायेगी. अब 20 से 24 फरवरी तक इंटरव्यू और शारीरिक परीक्षण के बाद ही बहाली होगी. टाटा स्टील के कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी के मैट्रिक पास पुत्र, पुत्री, दामाद और पत्नी ने भी आवेदन किया था. इसके अलावा रजिस्टर्ड वार्ड के लोगों ने भी बहाली के लिए अपना आवेदन दिया था.