Jamshedpur news. मानगो में टाटा स्टील यूआइएसएल का पाइप फटा, सड़क जाम की स्थिति, जलापूर्ति प्रभावित

टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम पहुंची, रिपेयरिंग करने का काम चल रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:18 PM
an image

Jamshedpur news.

मानगो में सुवर्णरेखा नदी के छोटे पुल के पास पथ निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे फ्लाइओवर निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही के कारण डिमना डैम से शहर में आने वाले मेन पानी का पाइप फट गया. इससे मानगो नदी के छोटे पुल पर लाखों गैलन पानी नदी में बह गया. इस कारण शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रही. काफी मशक्कत के बाद पुराने पुल को बंद कर दिया गया. आवागमन को रोक दिया गया. इस कारण करीब चार घंटे तक रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. मानगो के फ्लाइओवर का काम चल रहा है. हाथी घोड़ा मंदिर के पास नदी पर भी पुल बनाया जा रहा है. पुराना पुल पर भी पथ निर्माण विभाग की एजेंसी द्वारा काम किया जा रहा है. बताया जाता है कि गड्ढा खोदने के दौरान ही टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की मुख्य पाइप फट गया. इधर टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम पहुंची. जिला प्रशासन ने तत्काल पथ निर्माण विभाग को काम करने के लिए कहा है. रिपेयरिंग करने का काम चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version