टाटा स्टील यूआइएसएल के क्विज में भाग लेकर जीतें पुरस्कार

डेंगू की रोकथाम के लिए टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पहले जुस्को) ने नयी पहल की है. शहरवासियों को डेंगू के खिलाफ लड़ाई में सशक्त बनाने के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:05 PM

— स्कैनर लेंगे —-

डेंगू के खिलाफ लड़ाई में शहरवासियों को सशक्त बनाने की पहल

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर

डेंगू की रोकथाम के लिए टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पहले जुस्को) ने नयी पहल की है. शहरवासियों को डेंगू के खिलाफ लड़ाई में सशक्त बनाने के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की है. इस प्रतियोगिता में भाग लेकर, शहरवासी न केवल अपने क्षेत्र को सुरक्षित बनाने में योगदान दे सकते हैं, बल्कि उत्कृष्ट पुरस्कार जीतने का उन्हें मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शहरवासियों को टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. क्विज के सवालों के सही जवाब देकर पुरस्कार जीत सकते हैं. सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को उपहार वाउचर और नवीनतम गैजेट जैसे आकर्षक पुरस्कार जीतने के लिए एक भाग्यशाली ड्रॉ में शामिल किया जायेगा. टाटा स्टील यूआइएसएल (जुस्को) ने सभी शहरवासियों को अपने डेंगू रोकथाम अभियान में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. यह पहल जमशेदपुर के लोगों को ज्ञान और जागरूकता प्रदान करके उन्हें डेंगू को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम बनाना है. टाटा स्टील यूआइएसएल इस सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए समुदाय के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. अधिक जानकारी के लिए corpcomm.tatasteeluisl@tatasteel.com पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version