Video: मानगो में टाटा स्टील यूआइएसएल का पाइप फटा, सड़क पर बह रहा पानी

Tata Steel UISL Water Pipe Burst: जमशेदपुर के मानगो में टाटा स्टील यूआइएसएल का पाइप फटने की वजह से सड़क पर लाखों गैलन पानी बह गया. शहर में जलापूर्ति ठप हो गयी. देखें वीडियो.

By Mithilesh Jha | February 6, 2025 10:31 PM

Tata Steel UISL Water Pipe Burst: मानगो में स्वर्णरेखा नदी के छोटे पुल के पास पथ निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे फ्लाइओवर निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही की वजह से डिमना डैम से शहर में आने वाले पानी का मेन पाइप फट गया. इससे मानगो नदी के छोटे पुल पर लाखों गैलन पानी नदी में बह रहा है. जमशेदपुर शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो गयी. पुराने पुल को बंद कर दिया गया. आवागमन को रोक दिया गया. इस कारण करीब 4 घंटे तक जमशेदपुर और मानगो में रोड जाम की स्थिति बनी रही. मानगो के फ्लाइओवर का काम चल रहा है. हाथी घोड़ा मंदिर के पास नदी पर भी पुल बनाया जा रहा है. पुराने पुल पर पथ निर्माण विभाग की एजेंसी काम कर रही है. गड्ढा खोदने के दौरान ही टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की पाइपलाइन का मुख्य पाइप फट गया. सूचना मिलने के बाद टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम पहुंची. जिला प्रशासन ने तत्काल पथ निर्माण विभाग को काम पाइपलाइन को दुरुस्त करने के लिए कहा है. पाइप की रिपेयरिंग का काम चल रहा है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Vidio.mp4

इसे भी पढ़ें

GDP को प्रभावित करने वाली जंग से संगठित जंग की जरूरत, बोले सीएसआइआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी

गिरिडीह में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे सिरसिया-बड़कीटांड़ गांव के लोग भिड़े, आधा दर्जन घायल, 3 बाईक को फूंका

PHOTOS: झारखंड पहुंचे श्री श्री रविशंकर, बोले- जहां सब मिल कर कीर्तन करते हैं, वहीं कुंभ है

झारखंड में डीजीपी नियुक्ति विवाद : JMM के दावे पर BJP प्रवक्ता अजय साह का बड़ा हमला

Next Article

Exit mobile version