बोनस को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता पर टिकी निगाहें, ग्रेड समझौता नहीं होने से कर्मचारियों में है नाराजगी
जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस (पूर्व में जुस्को) में बोनस को लेकर आज डीएलसी कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता होगी. इस पर सभी कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई हैं. ग्रेड समझौता नहीं होने से कर्मचारियों में नाराजगी है.
जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस (पूर्व में जुस्को) में बोनस को लेकर आज डीएलसी कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता होगी. इस पर सभी कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई हैं. ग्रेड समझौता नहीं होने से कर्मचारियों में नाराजगी है.
आपको बता दें कि जुस्को श्रमिक यूनियन की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने और मार्च माह में हुए एजीएम को असंवैधानिक होने की शिकायत के कारण प्रबंधन ने यूनियन को अब तक वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया है. इसको लेकर यूनियन की राजनीति गरमा गयी है. वर्तमान कमेटी जल्द से जल्द बोनस कराने में जुटी है. आज इसी संदर्भ में त्रिपक्षीय वार्ता होनी है.
टाटा स्टील में तय फॉर्मूला के आधार पर ही जुस्को में भी बोनस होना है. इसके बावजूद विलंब होने से कर्मचारियों में यूनियन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. आज शुक्रवार को होने वाली बैठक कर्मचारियों के महत्वपूर्ण है. जुस्को प्रबंधन ने फॉर्मूले के तहत किस मद में कितना बोनस मिलना है, इस संबंध में आंकड़े भी भेज चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी प्रबंधन यूनियन से बिना वार्ता किए ही बोनस का पैसा सीधे कर्मचारियों के खाते में भेज देगी.
Also Read: झारखंड में साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, डीजीपी एमवी राव ने दिया ये आदेश
जुस्को श्रमिक यूनियन का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो चुका है. यूनियन की अवधि पूरा होने के पूर्व आमसभा करा कर चुनाव की घोषणा और प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया था. मतदान होने के पूर्व ही कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लग गया और चुनाव को स्थगित कर दिया गया. उसी दौरान यूनियन के पूर्व महासचिव एसएल दास ने आमसभा को असंवैधानिक बता कर डीएलसी और एसडीओ के पास शिकायत कर चुनाव कराने पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं.
Also Read: Cyber security : साइबर ठगों पर ऐसे नकेल कसेंगे झारखंड के युवा
Posted By : Guru Swarup Mishra