टाटा स्टील जमशेदपुर में और आदित्यपुर में टाटा स्टील यूआइएसएल फिर महंगी करेगी बिजली
करीब एक साल पहले 2023 के नवंबर माह में टैरिफ को महंगा किया गया था.
जमशेदपुर : टाटा स्टील ने जमशेदपुर और टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआइएसएल, जिसको पहले जुस्को के रूप में जाना जाता था) ने आदित्यपुर समेत सरायकेला खरसावां जिले में बिजली को महंगा करने का एक बार फिर से आवेदन दिया है. इस आवेदन के आधार पर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई की तिथि तय कर दी है. इसके तहत 19 मार्च को दोपहर तीन बजे से टाटा स्टील यूआइएसएल के टैरिफ की सुनवाई आदित्यपुर ऑटो कलस्टर बिल्डिंग के ऑडिटोरियम में होगा. वहीं 20 मार्च की सुबह 11 बजे टाटा स्टील के बिजली की टैरिफ को लेकर जनसुनवाई होगी. गोलमुरी क्लब के हॉल में इसका आयोजन होना है. टाटा स्टील में जमशेदपुर के लिए वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए ट्रू अप और वर्ष 2023-2024 और 2024-2025 के लिए वार्षिक रेवेन्यू की जरूरत को लेकर टैरिफ का आवेदन दिया है. इसके आधार पर जनसुनवाई होगी. नियामक आयोग ने इसे लेकर 24 फरवरी तक इस पर सुझाव, टिप्पणी, आपत्तियों को जमा करने को कहा गया था. इसे लेकर वेबसाइट या इ-मेल के जरिये उपभोक्ता शिकायत मंगाये गये थे, जिसका जवाब दो मार्च तक दे दिया गया.
एक साल पहले बिजली का टैरिफ महंगा हुआ था
करीब एक साल पहले 2023 के नवंबर माह में टैरिफ को महंगा किया गया था. इसके बाद करीब चार माह बाद ही फिर से टैरिफ में बढ़ोतरी का आवेदन टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से दे दी गयी. अब नये सिरे से इसको लेकर जनसुनवाई होगी.