Tata Steel ने जमशेदपुर के कदमा में खोला ‘जोहार हाट’, जनजातीय उत्पाद के निर्माता खुद बेचेंगे सामान
टाटा स्टील ने जमशेदपुर के कदमा में जोहार हाट की शुरुआत की है. इस हाट में झारखंड समेत ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र की दुकानें लगी है. इस हाट में जनजातीय उत्पाद के निर्माता खुद सामान बेचेंगे. वहीं, कलाकार अपने उत्पाद की जानकारी भी देंगे.
Jharkhand News: टाटा स्टील (Tata Steel) ने ‘जोहार हाट’ के नाम से कदमा के प्रकृति विहार अपार्टमेंट गेट के पास एक हाट (बाजार) खोला है जिसमें निर्माता खुद जनजातीय उत्पाद बेचेंगे और निर्माण कला की जानकारी भी देंगे. टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी एवं दशमत हांसदा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. मौके पर वीपी एचआरएम अत्रेयी सान्याल, टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरभ राय, स्मिता वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
कलाकार अपने उत्पाद की जानकारी भी देंगे
टाटा स्टील के वीपी सीएस ने कहा कि इस हाट में कलाकार अपने उत्पाद के साथ इसकी कहानी, परंपरा, संस्कृति की जानकारी देंगे. जोहार हाट देश के अन्य राज्यों में भी खोलने की योजना है.
Also Read: Weather Update News: झारखंड में आज से फिर बढ़ेगी ठंड, रहें सतर्क
हर माह के 14 से 20 तारीख तक खुलेगा हाट
हाट में सात दुकानें तैयार की गयी हैं. इनमें कपड़ा, पेंटिंग, डाेरका क्रॉफ्ट, ज्वेलरी, मधु और झारखंड के व्यंजन के स्टॉल हैं. झारखंड के तसर से बनी साड़ी, सूती साड़ी, सूट एवं अन्य प्रोडक्ट यहां मिलेंगे. ओडिशा के जाजपुर का एक स्टॉल है, जिसमें पेंटिंग, जूट से तैयार झोले रखे गये हैं. पश्चिम बंगाल के बेलपुर शांति नगर का एक स्टॉल है, जिसमें बांस से बने आभूषण की बिक्री होगी. गले के हार से लेकर महिलाओं के हर आभूषण 80 रुपये से 800 रुपये तक यहां मिलेंगे. अरुणाचल प्रदेश के लोंगडीह के स्टॉल पर भी ज्वेलरी आइटम रखे गये हैं. यहां सारे ज्वेलरी शिकार प्रथा से संबंधित है. महाराष्ट्र के पुणे के एक स्टॉल पर मधु की बिक्री हो रही है. यह मधु विशेष बागान में तैयार की गयी है जो अमरूद, जामुन के हैं. ये सभी दुकानें नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी है.