टाटा स्टील का फील्ड मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल का कार्यालय कंपनी के क्षेत्र से बाहर हुआ
टाटा स्टील के प्लांट से फील्ड मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल के कार्यालय को बाहर कर दिया गया है. साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) की पुरानी बिल्डिंग में इसको शिफ्ट कर दिया गया है.
केएसएमएस की पुरानी बिल्डिंग में खुला नया कार्यालय, हुआ उदघाटन
साकची की ओर से जा सकेंगे दोपहिया से कर्मचारी, चारपहिया की प्लांट के अंदर से होगी इंट्री
जमशेदपुर :
टाटा स्टील के प्लांट से फील्ड मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल के कार्यालय को बाहर कर दिया गया है. साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) की पुरानी बिल्डिंग में इसको शिफ्ट कर दिया गया है. प्लांट के भीतर से ही इसका रास्ता भी बनाया गया है. चार पहिया वाले पदाधिकारी और कर्मचारी प्लांट के भीतर से ही प्रवेश करेंगे, जबकि दोपहिया वाहन से आने वाले साकची की ओर से ही अंदर चले जायेंगे. इसके बाद फील्ड इलेक्ट्रिकल और फील्ड मैकेनिकल के विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अंदर जाकर काम करेंगे और फिर वहीं पर चीफ से लेकर हर स्तर के अधिकारी बैठेंगे. इसका गुरुवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट प्रोबाल घोष ने उद्घाटन किया. इसमें कैंटीन और बेबी क्रेच का भी इंतजाम किया गया है. सभी एयरकंडिशन रुम है. इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, कोषाध्यक्ष आमोद दुबे और सहायक सचिव श्याम बाबू मौजूद थे. कंपनी प्लांट के भीतर कंजेशन को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके तहत कई और कार्यालय शिफ्ट किये जायेंगे.सोसाइटी के सारे कार्यालय को केएसएमएस बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगासाकची स्थित केएसएमएस बिल्डिंग में ही सोसाइटी के सारे कार्यालय को शिफ्ट करने की योजना है. इस योजना पर काम चल रहा है. इसके तहत वर्तमान में पहले अंदर के फील्ड मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के कार्यालय को शिफ्ट किया गया है. अब आने वाले दिनों में सारे सोसाइटी के कार्यालय को शिफ्ट कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है