टाटा स्टील की सारा व कीर्तन राज्य बैडमिंटन टीम में
जमशेदपुर. रांची के खेलगांव में आयोजित झारखंड सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप सह सलेक्शन ट्रायल रविवार को संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. रांची के खेलगांव में आयोजित झारखंड सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप सह सलेक्शन ट्रायल रविवार को संपन्न हो गया. इसमें टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर के दो प्रशिक्षु सारा शर्मा और कीर्तन अग्रवाल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए झारखंड सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की की. दोनों खिलाड़ी 18-24 दिसंबर तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. दोनों खिलाड़ी टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में कोच विवेक शर्मा की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं. रविवार को रांची के खेलगांव में खेले गये सीनियर पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में सरायकेला-खरसावां के शांतनु ने कीर्तन अग्रवाल को हराया. वहीं, सीनियर महिला एकल वर्ग के फाइनल में सारा शर्मा को रांची की मनीषा रानी तिर्की के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर के दोनों खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है