जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में खेले गये जेएसए प्रीमिय डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन को 3-1 से हराया. टाटा स्टील की ओर से ठाकुर दास किस्कू (44वें मिनट), विकास नायक (70वें मिनट) और नाथो मुर्मू (87वें मिनट) ने एक-एक गोल किया. पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन के सुखदेव सिंह (30वें) ने एक गोल किया. स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर 5-1 से जीता स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर की टीम ने गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में न्यू ब्वॉयज क्लब को 5-1 से हराया. स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर के रवि मुर्मू (35वें, 66वें और 77वें) ने हैट्रिक गोल किया. आकाश हेंब्रम और कृष्णा बोदरा ने एक-एक गोल किया. न्यू ब्वॉयज क्लब के लिए जसवंत सरदार ने एक गोल दागा. ए डिवीजन का दोनों मैच ड्रॉ रविवार को खेला गया जेएसए ए डिवीजन लीग का दोनों मैच ड्रॉ रहा. टिनप्लेट मैदान में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अर्बन सर्विसेज के बीच खेला गया मैच बिना किसी गोल के समाप्त हुआ. वहीं, आर्मरी मैदान में डोबो संग्राम संघ और अंबेडकर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया मैच बी गोल रहित ड्रॉ रहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है