13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के टेक्निशियन ट्रेनीज 1994 बैच के साथी 30 साल बाद मिले, बीते लम्हों को किया याद

टाटा स्टील के टेक्निशियन ट्रेनीज 1994 बैच ने टाटा स्टील में योगदान देने के 30 साल पूरे होने पर खुशियां मनायी. लोगों ने गेट टू गेदर किया. जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित होटल में लोगों ने अपनी यादों को ताजा किया. 30 साल के बीते लम्हों को लोगों ने याद किया.

जमशेदपुर :

टाटा स्टील के टेक्निशियन ट्रेनीज 1994 बैच ने टाटा स्टील में योगदान देने के 30 साल पूरे होने पर खुशियां मनायी. लोगों ने गेट टू गेदर किया. जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित होटल में लोगों ने अपनी यादों को ताजा किया. 30 साल के बीते लम्हों को लोगों ने याद किया. एक जुलाई 1994 को 44 इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा इंजीनियरों ने टाटा स्टील में एक साथ ज्वाइन किया था. इसमें से 25 लोग अभी टाटा स्टील में कार्यरत हैं. बाकी 20 लोग देश और विदेश में काम कर रहे हैं, जिसमें एक पुरुषोत्तम राव अभी अमेरिका में गूगल में जॉब कर रहे हैं, जबकि यूके लंदन में संदीप कुमार काम कर रहे हैं. इसके अलावा रहमान सऊदी अरब में कार्यरत हैं. इस गेट-टू गेदर में वे लोग भी शामिल हुए, जो पहले टाटा स्टील में टेक्निशनियन ट्रेनीज 1994 बैच में ज्वाइन किए और कुछ साल बाद दूसरे ऑर्गेनाइज़ेशन में चले गये थे. इससे पहले साकची स्थित होटल जीवा में 2019 में इस तरह का गेट टू गेदर का आयोजन किया गया था. 35 साल 2029 में पूरा होगा. सभी लोगों ने संकल्प लिया कि सारे लोग 2029 में फिर से नये उत्साह और उमंग के साथ जुटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें