जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बर्नपुर में आयोजित स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच में टाटा स्टील की टीम ने सेल बोकारो को 5-0 से मात दी. फाइनल मैच में रंजीत मार्डी, राजाराम मार्डी और घनश्याम मुर्मू ने शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल में पहुंचने से पहले टाटा स्टील की टीम ने राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट और भिलाई प्लांट को मात दी. टीम के कोच योगेश शर्मा व मैनेजर बैजू पंडित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है