टाटा वर्कर्स यूनियन में 95 फीसदी मतदान, मतदाताओं ने कतार लगकर की वोटिंग
10992 वोटरों में से 95 फीसदी मतदान हुआ. मतदान से पूर्व 69 कमेटी मेंबर पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे. इस कारण वास्तव में 145 कमेटी मेंबर के लिए ही मतदान हआ.
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में शनिवार को 214 कमेटी मेंबरों के लिए पहले मतदान हुआ. इसके लिए हर विभाग में कुल 115 बूथ बनाये गये थे. नयी बहालियों के बाद पहली बार चुनाव हो रहा था, इस कारण नये मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किये गये थे. मतदान स्थल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. चुनाव पदाधिकारी सीएच श्रीनिवास राव, चुनाव समिति के सदस्य शांतनु राय, अजीत कुमार लकड़ा, प्रभुनाथ सिंह, निशांत प्रकाश, दीपक कुमार, रवींद्र कुमार सिंह की देखरेख में मतदान संपन्न कराया गया.
10992 वोटरों में से 95 फीसदी मतदान हुआ. मतदान से पूर्व 69 कमेटी मेंबर पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे. इस कारण वास्तव में 145 कमेटी मेंबर के लिए ही मतदान हआ. सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान चला. इसके बाद शाम 5 बजे मतदान स्थल से कड़ी सुरक्षा के बीच मतपत्र मतगणना स्थल स्टीलेनियम हॉल लाया गया, जहां मतगणना शाम 5 बजे से शुरू हुई.
Also Read: टाटा वर्कर्स यूनियन : मान गये हरिशंकर, महासचिव के पद पर कड़ी चुनौती की संभावना खत्म, अजय सहायक सचिव प्रत्याशी
टीएमएच और ट्यूब में भी हुआ मतदान :
यूनियन चुनाव में महिला मतदाताओं में जोश देखने को मिला. इस दौरान टीएमएच और ट्यूब डिवीजन में भी मतदान स्थल बनाया गया था.
अध्यक्ष मतदान स्थल पर हुए घायल, टीएमएच पहुंचे
यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू मतदान स्थल पर लोगों से मिलते हुए अचानक पैर मुड़ जाने के कारण घायल हो गये. उनके पैर के लिगामेंट में फ्रैक्चर आ गया. उनको तत्काल टीएमएच ले जाया गया. चिकित्सकों ने उनको आराम की सलाह दी और इंजेक्शन दिया. आराम किये बगैर वे सीधे कंपनी परिसर में फिर पहुंच गये.
मतदान स्थल पर हो रही थी कड़ी चेकिंग
मतदान स्थल पर जाने वालों की कड़ी चेकिंग की जा रही थी. जिनके पास गेट पास था, उनको वोटिंग देने का अधिकार था. सबका मेंबरशिप और वोटर लिस्ट से मिलान करने के बाद ही वोट देने का अधिकार दिया जा रहा था.