टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर बीके के सिंह का निधन

BK Singh Tata Workers Union committee member BK Singh passes away

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 11:53 PM

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर बीके सिंह (56 वर्ष) का शनिवार की रात निधन हो गया. सीने में दर्द की शिकायत होने पर परिजन उन्हें टीएमएच ले गये. इलाज के दौरान रात ढ़ाई बजे उनका निधन हो गया. टाटा स्टील में स्टोर (थ्री मिलियन टन) से पहली बार कमेटी मेंबर बने बीके सिंह के निधन की सूचना मिलते ही यूनियन में शोक की लहर दौड़ गयी. साकची अमानत रोड स्थित कंपनी क्वार्टर से सोमवार सुबह 11 बजे अंतिम यात्रा भुइंयाडीह सुवर्णरेखा घाट के लिए निकलेगी. जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी बीके सिंह अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version