टाटा वर्कर्स यूनियन को 3 फरवरी को मिलेगा नया अध्यक्ष

चुनाव पदाधिकारी सीएच श्रीनिवास राव और चुनाव संचालन समिति की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी हुई. 22 जनवरी को निर्वाचन क्षेत्र पर दावा या आपत्ति किया जा सकेगा. 214 कमेटी मेंबरों के लिए मतदान 3 फरवरी को होगा. कंपनी परिसर के हर विभागों में वोटिंग होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2024 3:12 PM

Jamshedpur News: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए तिथियों का एलान कर दिया गया है. शनिवार को इसकी घोषणा की गयी. यूनियन को 3 फरवरी को नया अध्यक्ष मिल जायेगा. करीब 12 हजार से अधिक कर्मचारियों की सदस्यता वाली यूनियन में कुल 214 सीटों पर कमेटी मेंबर का चुनाव होना है. चुनाव के प्रारूप को जारी कर दिया गया है.

14 फरवरी तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न

चुनाव पदाधिकारी सीएच श्रीनिवास राव और चुनाव संचालन समिति की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी हुई. 22 जनवरी को निर्वाचन क्षेत्र पर दावा या आपत्ति किया जा सकेगा. 214 कमेटी मेंबरों के लिए मतदान 3 फरवरी को होगा. कंपनी परिसर के हर विभागों में वोटिंग होगी. मतगणना स्टीलेनियम हॉल में होगा. नव निर्वाचित 214 कमेटी मेंबरों की मीटिंग भी स्टीलेनियम हॉल में ही होगी. इसके बाद 11 पदाधिकारियों का चुनाव संपादित होगा. 10 दिनों के बाद प्रमाण पत्र बंटेगा. 14 फरवरी तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी.

  • निर्वाचन क्षेत्र पर दावा और आपत्ति के लिए आवेदन-22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक

  • निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन-23 जनवरी की दोपहर दो बजे तक

  • मतदाता सूची का प्रकाशन-23 जनवरी को शाम 7 बजे तक

  • मतदाता सूची पर दावा आपत्ति के लिए आवेदन-24 जनवरी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम 4 बजे तक

  • मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन – 24 जनवरी को शाम 8 बजे तक

  • नामांकन पत्र का वितरण – 25 जनवरी की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 3 बजे से 5 बजे तक

  • नामांकन पत्र स्वीकार करने और जमा करने का समय – 27 जनवरी की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 3 बजे से 5 बजे तक

  • प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन – 29 जनवरी की सुबह 10 बजे

  • नामांकन पत्रों की जांच- 29 जनवरी की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक

  • प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन – 29 जनवरी रात 8 बजे तक

  • नामांकन पत्र की वापसी – 30 जनवरी सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक

  • प्रत्याशियों की सूची प्रकाशन- 30 जनवरी शाम 6 बजे

  • प्रत्याशियों को मतपत्र के नमूनों और पहचान पत्र का वितरण – 1 फरवरी सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे और शाम 3 से पांच बजे तक

  • मतदान-3 फरवरी – सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक, टाटा स्टील परिसर के सभी विभाग में

  • मतगणना- 3 फरवरी शाम 5 बजे से समाप्त होने तक

  • प्रमाण पत्र का वितरण – 13 फरवरी की सुबह 10 बजे

  • चुनाव प्रक्रिया का समापन – 14 फरवरी की शाम 6 बजे

Next Article

Exit mobile version