टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क होगी बंद, गुदड़ी बाजार समेत कई क्वार्टर टूटेंगे
जुगसलाई दुखु मार्केट के पीछे से रेलवे ओवरब्रिज से लेकर टाटा पिगमेंट गेट के गोलचक्कर को कनेक्ट करने के लिए भी एक रास्ता बनाया जा रहा है. इस तरह तीन अलग-अलग प्लान पर रेल प्रशासन काम कर रहा है.
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने चाईबासा स्टैंड व रेल एसपी कार्यालय से होकर करनडीह तक जाने वाली मुख्य सड़क बंद की जायेगी. जल्द ही यह सड़क टाटानगर रेलवे स्टेशन के परिसर का हिस्सा बन जायेगी. मुख्य सड़क को बंद करने के बाद वैकल्पिक रास्ते को लेकर दो विकल्पों पर रेल प्रशासन काम रहा है. रेलवे की योजना है कि जुगसलाई के संकटा सिंह पेट्रोल पंप से होकर एक फ्लाइओवर करनडीह तक बने. सड़क का विकल्प भी तलाशा जा रहा. दोनों विकल्पों को ध्यान में रखकर प्लान तैयार किया जा रहा है. बागबेड़ा और करनडीह तक के सभी रेलवे क्वार्टरों को खाली करने की नोटिस कर्मचारियों को दी गयी है. जुगसलाई दुखु मार्केट के पीछे से रेलवे ओवरब्रिज से लेकर टाटा पिगमेंट गेट के गोलचक्कर को कनेक्ट करने के लिए भी एक रास्ता बनाया जा रहा है. इस तरह तीन अलग-अलग प्लान पर रेल प्रशासन काम कर रहा है. चक्रधरपुर डीआरएम अरुण जे राठौर ने अपने दौरे के दौरान इन परियोजनाओं को मंजूरी दी है.
प्लान 1
जुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल से एक फ्लाइओवर निकाला जाये जो पुराना सिंह होटल के पीछे से होते हुए करनडीह चौक तक जायेगा. इसको लेकर गुदड़ी बाजार और आसपास की अवैध दुकानों और मकानों को हटाकर वहां से रास्ता सीधे खासमहल और करनडीह चौक तक जोड़ने का इंतजाम किया जा रहा है.
प्लान 2
करनडीह सदर अस्पताल से सीधे फोरलेन निकाला जाये जो केंद्रीय विद्यालय होकर सिंह होटल (अब टूट चुका है) के पीछे से सीधा संकटा सिंह पेट्रोल पंप तक आकर मिलेगा. इसके अलावा सदर अस्पताल के बाद रेलवे अस्पताल के पीछे से भी एक रास्ते का विकल्प तलाशा गया है.
प्लान 3
जुगसलाई के रेलवे के लाइन के बगल के रास्ते से सारे अतिक्रमण को हटाते हुए एक रास्ता सीधे जुगसलाई टाटा पिगमेंट गोलचक्कर तक लाया जाये ताकि जुगसलाई से आने-जाने वालों को सहूलियत हो. टाटा पिगमेंट के सड़क को भी दुरुस्त रखा जा सके.
Also Read: टाटानगर रेलवे स्टेशन से फिर हुई बच्चे की चोरी, भीख मांगकर गुजारा करती है मां
क्या कहते है अधिकारी :
संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास से फ्लाइओवर बनाने की योजना पर काम चल रहा है. इसके अलावा अगर रोड वे से भी गाड़ियां आना-जाना करे, इसके लिए भी काम चल रहा है. स्टेशन का एरिया बढ़ना है, जिसके अंदर मुख्य सड़क आ जायेगी, इस कारण वैकल्पिक रास्ते को बनाने के लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है.
– सीनियर डीसीएम, दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल