प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
टाटानगर रेलवे स्टेशन को डेवलपमेंट का काम चल रहा है. इस डेवलपमेंट के पहले उपकरण सब बेकार पड़े हुए हैं. हालात यह है कि हल्की रिपेयरिंग के अभाव में ही ये सारे सामान खराब हो रहे हैं. यहां रिपेयरिंग ना देख स्टेशन के पार्सल पर बैटरी चालित गाड़ी पड़ा हुआ है.एलसीडी खराब, लोगों को नहीं मिल रही सूचना
टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एलसीडी काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है. इसके माध्यम से प्लेटफार्म पर यात्रियों को सूचनाएं दी जाती है. इसको देखने वाला कोई नही है.बैटरी चालित गाड़ी बेकार
बैटरी चालित गाड़ी बेकार हो गया है. दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए एक सामाजिक संस्था द्वारा दान किये गये यात्रियों को नि:शुल्क सेवा बंद कर दिया गया. यहां बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गया था, जहां स्टेशन ने संस्था के संपर्क कर उसे तत्काल रिपेयरिंग करने को कहा था, जहां रिपेयरिंग ना देख स्टेशन के पार्सल पर रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है