जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : जमशेदपुर वाणिज्य कर प्रमंडल का राज्य कर विभाग राजस्व संग्रह में पिछड़ गया है. इसका कारण अधिकारियों की कमी है. जमशेदपुर प्रमंडल के सात महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारी नहीं है, जो फैसले ले या कार्यादेश जारी करें. इस वजह से विभागीय कार्यों और धन संग्रह को गति नहीं मिल पा रही है. वहीं, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को पत्र लिखकर रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की है, ताकि काम सुचारू रूप से हो.
संयुक्त कर आयुक्त संजय कुमार गुप्ता ही केवल हैं पदस्थापित
जमशेदपुर सर्किल के अपर आयुक्त प्रशासन अवधेश कुमार मेहरा का इसी साल फरवरी के अंत में तबादला हो गया. अपर आयुक्त अपील विनोद कुमार सिंह 28 फरवरी को सेवानिवृत हो गये. तीसरे महत्वपूर्ण पद अपर आयुक्त ऑडिट कंचन बरवा को विभाग ने प्रमोशन देकर एक मार्च को तबादला कर दिया गया. फिलहाल वे अपर आयुक्त अपील धनबाद के पद पर सेवा दे रहे हैं. इसके अलावा चाईबासा अंचल के संयुक्त कर आयुक्त, आदित्यपुर अंचल के संयुक्त कर आयुक्त, जमशेदपुर अर्बन अंचल के संंयुक्त कर आयुक्त और सिंहभूम अंचल के संयुक्त कर आयुक्त के पद खाली हैं. सिर्फ जमशेदपुर अंचल में संयुक्त कर आयुक्त के पद पर संजय कुमार गुप्ता पदस्थापित हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास
सभी सर्किलों में कई पद खाली
अपर आयुक्त अपील विनोद कुमार सिंह के पास चाईबासा और सिंहभूम अंचल के संयुक्त कर आयुक्त का भी प्रभार था, उनके सेवानिवृत होते ही ये दोनों पद रिक्त हो गये. इसके अलावा कर उपायुक्त, सहायक कर आयुक्त व टैक्स इंस्पेक्टर संबंधी सभी सर्किलों में कई पद खाली हैं. जिले में राजस्व देने वाला यह सबसे बड़ा विभाग है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 में विभाग का सालाना राजस्व संग्रहण लक्ष्य 6995 करोड़ रुपये है. हालांकि 31 जनवरी तक 3873 करोड़ रुपये राजस्व ही जमा हो सका है. इसलिए विभाग के राजस्व में बड़ी गिरावट से जिले के राजस्व संग्रहण पर काफी प्रभाव पड़ता है. राजस्व में गिरावट के सवाल पर राज्य कर विभाग के अधिकारी बताया कि टाटा स्टील के उत्पादन में गिरावट का असर है. कुछ अन्य कंपनियों के उत्पादन में भी कमी आयी है.
सिंहभूम चेंबर ने उठायी नियुक्ति की मांग
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मानव केडिया ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को पत्र लिखकर राज्य कर विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति को गंभीरता से लेने को कहा है. उन्होंने बताया कि राज्य कर विभाग के कुल 443 पदों में से 211 पद रिक्त हैं, जिससे विभाग के कार्य बाधा आ रही है. इन पदों के रिक्त होने के कारण विभागीय कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे हैं, जिससे राजस्व संग्रहण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. विशेष रूप से जमशेदपुर जिले में प्रशासनिक और अपीलीय कार्यों के संचालन में परेशानी हो रही है. जमशेदपुर डिवीजन में पांच अंचल हैं, जिनमें से केवल जमशेदपुर में ही अंचल प्रभारी की नियुक्ति की गयी है, अन्य चार अंचलों में किसी भी पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं है. इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार हो सके और व्यापारी समुदाय को समय पर सहायता मिल सके.
Also Read: झारखंड को मिली बड़ी खुशखबरी, SNMMCH में बनेगा शिशु रोग विभाग का अलग इमरजेंसी, जानें क्या होगा फायदा

