Loading election data...

जमशेदपुर के साकची में छात्रा के कपड़े उतरवाने की आरोपी शिक्षिका को जेल, परिजनों का हंगामा

शारदामणि गर्ल्स हाइस्कूल, साकची की नौवीं की छात्रा के कपड़े उतरवाने की आरोपी शिक्षिका चंद्रा दास को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. टीएमएच में इलाजरत छात्रा के बयान पर सीतारामडेरा थाना में शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2022 9:53 AM

Jamshedpur News: शारदामणि गर्ल्स हाइस्कूल, साकची की नौवीं की छात्रा के कपड़े उतरवाने की आरोपी शिक्षिका चंद्रा दास को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. टीएमएच में इलाजरत छात्रा के बयान पर सीतारामडेरा थाना में शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह स्कूल में हंगामा किया. लोगों ने गेट का ताला तोड़ डाला. स्कूल परिसर में कर्मचारियों के क्वार्टरों में भी तोड़फोड़ की. हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. बाद में आक्रोशित लोगों ने डीएसइ कार्यालय पहुंच कर वहां भी हंगामा किया.

छात्रा ने कहा- कक्षा में कपड़े उतरवा दिये गये

छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह शुक्रवार को परीक्षा देने गयी थी और साथ में चिट भी ले गयी थी. किसी छात्रा ने इसकी जानकारी आरोपी शिक्षिका चंद्रा दास को दे दी. इस पर शिक्षिका ने कक्षा में ही जांच के लिए उसके कपड़े उतरवा दिये. उसे पुलिस के पास ले जाने की भी धमकी दी गयी. सबके सामने शर्मसार होने पर घर लौटकर उसने शरीर में आग लगा ली. फिलहाल टीएमएच में भर्ती छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Also Read: बन्ना गुप्ता व अरूप चटर्जी समेत कई डॉक्टरों पर ED की नजर, लोगों पर दर्ज मामलों को लेकर मांगी रिपोर्ट
यह है मामला

छात्रा ने शिकायत में बताया है कि शुक्रवार को वह परीक्षा देने गयी थी. वह साथ में चिट लेकर गयी थी. किसी छात्रा ने इसकी जानकारी शिक्षिका चंद्रा दास को दे दी. शिक्षिका ने क्लास रूम में ही जांच के लिए उसके कपड़े उतरवा दिये. उसे पुलिस के पास ले जाने की भी धमकी दी गयी. सबके सामने शर्मसार होने पर घर लौटकर उसने शरीर में आग लगा ली. फिलहाल, छात्रा का टीएमएच में इलाज चल रहा है, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Also Read: जमशेदपुर की एक छात्रा ने केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास, स्थिति गंभीर
छात्रा के जलने की खबर सुन रोने लगीं सहेलियां

शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की नौवीं ‘ए’ की छात्रा के खुद को जलाने की खबर सुनकर शनिवार को उसकी सहेलियां स्कूल पहुंचीं. सभी रो रही थीं. छात्राओं ने बताया कि वह शांत स्वभाव की लड़की है. उसका किसी से विवाद नहीं होता था. स्कूल की छात्रा सलोनी कुमारी और सुनीता साव ने बताया कि अलग-अलग सेक्शन होने के बावजूद हम सभी अच्छी दोस्त हैं.

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दर्ज हुआ छात्रा का बयान

शनिवार को टीएमएच में छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट रश्मि रंजन और ज्योति कुमारी की उपस्थिति में दर्ज किया गया. उपायुक्त ने कहा कि जांच टीम के प्रतिवेदन के अनुसार जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. जांच कमेटी में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा और जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया को शामिल किया गया है.

अब इटकी में कक्षा एक की छात्रा को पीटा, प्राथमिकी दर्ज

मॉडर्न इंग्लिश पब्लिक स्कूल की शिक्षिका दिव्या पर आरोप है कि उन्होंने वर्ग एक की छात्रा अतफ फिरदौस की बेरहमी से पिटाई की. इससे छात्रा के शरीर में कई जगह चोट के निशान उभर आये हैं. छात्रा के पिता मुर्तजा आलम के बयान पर इटकी थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. मामले को लेकर स्कूल के निदेशक अलोसियस कुजूर ने कहा कि शिक्षिकाओं ने गलत किया है.

Next Article

Exit mobile version