28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड 4 और ग्रेड 7 में प्रमोशन दिए जाने पर शिक्षकों ने जताई आपत्ति

पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रेड 4 और ग्रेड 7 में शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा. दोनों ग्रेड में अब तक कुल 986 शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट तैयार की गयी है. तय की गयी लिस्ट के अनुसार जिले के कुल 97 शिक्षकों को ग्रेड 7 में प्रमोशन मिलेगी, जिसके बाद ये सभी 97 शिक्षक प्रिंसिपल बन जाएंगे.

जिला शिक्षा विभाग ने दोनों ग्रेड में 986 शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट तैयार की है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रेड 4 और ग्रेड 7 में शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा. दोनों ग्रेड में अब तक कुल 986 शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट तैयार की गयी है. तय की गयी लिस्ट के अनुसार जिले के कुल 97 शिक्षकों को ग्रेड 7 में प्रमोशन मिलेगी, जिसके बाद ये सभी 97 शिक्षक प्रिंसिपल बन जाएंगे. हालांकि, जिले में प्रिंसिपल के कुल 195 पद खाली है. सभी पदों को प्रमोशन के जरिए भरा जाना है. हालांकि, इस प्रमोशन के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में जो सूची तैयार की गयी है, उस पर कुछ शिक्षकों ने आपत्ति जताई है. कारण है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में जो प्रमोशन की सूची तैयार की गयी है उसका आधार नियुक्ति तिथि को तय की गयी है. यानी जिस तिथि पर जो शिक्षक नियुक्ति हुए, उसी तिथि के आधार पर वे सीनियर या जूनियर होंगे.

जबकि राज्य के कुछ जिलों में मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रमोशन की सूची तैयार की गयी है. हालांकि, सरकार के पत्र संख्या 770 के कंडिका 4 में इस बात का उल्लेख है कि अगर किसी जिले में प्रमोशन लंबित है, और उस जिले में अगर मेघा क्रमांक उपलब्ध है तो उसी के आधार पर नियुक्ति होगी. हालांकि, पूर्वी सिंहभूम ऐसा जिला है जहां शिक्षकों का प्रमोशन लंबित नहीं है. उन्हें 2017 में प्रमोशन मिल चुका है. उस वक्त शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि पर ही प्रमोशन मिला था. यही कारण है कि 2017 में किए गये प्रमोशन को आधार बनाते हुए ही इस बार भी प्रमोशन की सूची तैयार की गयी है. जिसे लेकर कुछ शिक्षकों में रोष है. नाम नहीं छापने की शर्तों पर कुछ शिक्षकों ने कहा कि नियुक्ति तिथि की वजह से वे प्रमोशन की रेस से बाहर हो गए हैं. जबकि अगर मेधा क्रमांक को आधार बनाया जाता तो उन्हें भी प्रमोशन का लाभ मिलता. इससे संबंधित जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय को दी गयी है.

रोस्टर के अनुसार सिर्फ 97 शिक्षक ही प्रिंसिपल बनने के योग्य

जिला शिक्षा विभाग की ओर से विभागीय नियमों के अनुसार रोस्टर तैयार किया गया तो पाया गया कि सिर्फ 97 शिक्षक ही प्रमोशन के योग्य हैं. पूर्व के नियमों के अनुसार इनकी संख्या बढ़ सकती थी. क्योंकि सीधी नियुक्ति वाले शिक्षकों को इसका लाभ मिलता. लेकिन विभाग द्वारा नियमों में संशोधन करते हुए तय किया गया कि सीधी नियुक्ति वाले शिक्षक तभी प्रिंसिपल बन सकते हैं, जब वे कम से कम 10 वर्षों तक पठन-पाठन कार्य कर चुके हों. इस नियम की वजह से ग्रेड 7 पर प्रमोशन के लिए शिक्षकों की सीटें खाली रह गयी.

——

जानें किस श्रेणी के कितने शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन

ग्रेड 7 में : 97

ग्रेड 4 में

कला : 193

विज्ञान : 277

भाषा : 419

—————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें