बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती की जमीन को घेरने पहुंची टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम को खदेड़ा, विरोध
पार्क बनाया जाये, लेकिन उसके लिए कोई मकान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाये
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में पार्क बनाने के लिए जमीन की घेराबंदी करने पहुंची टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया. लोगों ने यहां टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट और टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम का विरोध किया और कहा कि वे लोग जमीन की घेराबंदी गलत तरीके से कर रहे हैं. इसके बाद पूरी टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा.बताया जाता है कि बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती के पास पार्क बनाने के लिए जमीन की घेराबंदी की जा रही है. इस घेराबंदी के दौरान ही मंगलवार को टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम एक साथ पहुंची और जमीन की मापी करनी शुरू कर दी. इस दौरान अटल सामुदायिक केंद्र के पास बनाये गये मकान को भी तोड़ने की जरूरत होगी. उसका भी कुछ हिस्सा लेने की जरूरत होगी. इसके बाद लोगों ने विरोध कर दिया. लोगों ने कहा कि वे लोग ऐसा होने नहीं देंगे. पार्क बनाया जाये, लेकिन उसके लिए कोई मकान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाये. इस दौरान लोगों ने कहा कि जिस एरिया से पार्क बनाया जा रहा है, वहां से सिंगल रोड भी बनाया जा रहा है. बस्ती में प्रवेश करना मुश्किल होगा. इस कारण उसका रास्ता को लेकर भी बेहतर तरीके से सोचना चाहिए. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद टीम वापस लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है