profilePicture

पीएम मॉल में अवैध निर्माण की जांच के लिए बनी तीन सदस्यीय टीम

बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल के पार्किंग एरिया में स्थायी निर्माण कराने की शिकायत मिलने पर जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:48 PM
an image

जमशेदपुर .

बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल के पार्किंग एरिया में स्थायी निर्माण कराने की शिकायत मिलने पर जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की के नेतृत्व में गठित टीम में सहायक अभियंता सचिन और अजय को 24 घंटे के अंदर जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है. साकची निवासी राकेश झा ने जिले के डीसी से पीएम मॉल के पार्किंग एरिया में स्थायी निर्माण किये जाने की शिकायत की है. उन्होंने पार्किंग के लिए प्रस्तावित दोनों तल्लों के नक्शा की जांच कराने की मांग करते हुये निर्माण की फोटोग्राफ्स और वीडियोग्राफी सौंपी है. शिकायतकर्ता ने झारखंड हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पीएम मॉल के पार्किंग एरिया में स्थायी निर्माण को तत्काल ध्वस्त करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version