प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से फोन पर बात कर बहरागोड़ा प्रखंड के गहलामुड़ा गांव स्थित ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड के विषैले रासायनिक बहाव से खेतों में धान के फसल के नुकसान की जानकारी दी. डॉ गोस्वामी ने कृषि मंत्री से धान की फसल के नुकसान का आंकलन करने के लिए एक टीम भेजने का आग्रह किया. उन्होंने कृषि मंत्री को बताया कि फैक्टरी के विषैले रासायनिक से धान के फसल तो बर्बाद हुआ ही है, साथ ही खेतों की उर्बरा शक्ति भी कमजोर हो रही है. उन्होंने मंत्री से किसानों को उचित मुआवजा देने का भी आग्रह किया. डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने इस संबंध में कृषि मंत्री को एक पत्र भी भेजा है. कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पदाधिकारियों का एक दल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा. उसकी रिपोर्ट के बाद वे उचित कार्रवाई करेंगी. डॉ गोस्वामी ने बताया कि ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड कंपनी के जहरीले रसायन के बहाव से किसानों के धान के फसल को काफी नुकसान हुआ है. पांच गांवों के किसानों के खेतों पर अत्यधिक असर हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है