एनटीएचए, सिमडेगा, हजारीबाग व खूंटी की टीमें जीतीं
जमशेदपुर. हॉकी झारखंड और नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) ओर से तार कंपनी, टेल्को के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी में आयोजित जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप के
जमशेदपुर. हॉकी झारखंड और नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) ओर से तार कंपनी, टेल्को के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी में आयोजित जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन कुल चार मैच खेले गये. इसमें मेजबान नवल टाटा हॉकी एकेडमी, हजारीबाग, खूंटी व सिमडेगा की टीमों ने जीत हासिल की. दिन के पहले मैच में खूंटी की टीम ने गुमला को 6-2 से हराया. खूंटी के ग्लेडशन भेंगरा प्लेयर ऑफ द मैच रहे. दूसरे मैच में हजारीबाग की टीम ने बोकारो 4-0 से हराया. हजारीबाग के रोहित पन्ना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. तीसरे मैच में एनटीएचए की टीम ने रांची को 5-1 से शिकस्त दी. एनटीएचए के अमृत होरो मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. वहीं, सिमडेगा की टीम ने रामगढ़ को 11-0 से रौंद दिया. रामगढ़ के अंबर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने. प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के संयुक्त सचिव माइकल लाल, टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम के अंकुर गंडोत्रा, डॉ बिनीता पाणिग्रही, नवल टाटा हॉकी एकेडमी की सीइओ हेमंत गुप्ता व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है