इमाम हुसैन की याद में तीजा का आयोजन, कर्बला व इमामबाड़ा में फातेहा

शहर के विभिन्न इलाकों में इमामबाड़ों व कर्बला में अकीदतमंद पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 7:14 PM

जमशेदपुर.

पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे और कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन की याद में आशूरा के तीसरे दिन शुक्रवार को तीजा मनाया गया. शहर के विभिन्न इलाकों में इमामबाड़ों व कर्बला में अकीदतमंद पहुंचे. अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा और व मजलिसें हुईं. 12वीं मोहर्रम पर सुबह से ही नज्र के लिए तोग के प्यालों की खरीदारी शुरु हो गयी थी. फिर इमाम हुसैन के तीजे की नज्र हुई. कर्बला और इमाम बारगाहों में सुबह से देर रात तक इमाम के तीजे की तकरीर हुईं. सूर्यास्त के बाद महिलाओं ने कर्बला का रुख किया. यहां हजरत इमाम हुसैन की याद में दफ्न किये गये ताजियों पर नज्र हुई. कई कमेटियों व सामाजिक संगठनों ने शरबत एवं लंगर का वितरण किया. आयोजन में खालिफा मो अनवर, हाजी मो जुबैर खान, नौशाद खान, मो अशरफ खान, मोती, राजू, रज्जाक हुसैन, माजीद खान समेत कई अन्य प्रमुख सदस्य सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version