Jamshedpur news. गोविंदपुर : बिजली करंट से जल कर जख्मी किशोर का टीएमएच में मौत
छह जनवरी को पतंग उड़ाने के दौरान बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने पर अभिनव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, माना जा रहा है कि पतंग की लटाई के माध्यम से करंट फैली, लोग हैं स्तब्ध
Jamshedpur news.
गोविंदपुर के यशोदा नगर का रहने वाला अभिनव कुमार (13) का रविवार की तड़के करीब 3.30 बजे टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पतंग उड़ाने के दौरान बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने पर अभिनव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी तबीयत में सुधार हो रही थी. शनिवार को अचानक से सांस लेने में परेशानी होने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सीसीयू में शिफ्ट कर वेंटिलेशन पर रखा, लेकिन उसी दौरान उसकी मौत हो गयी. अभिनव के पिता शशिकांत पंडित पेशे से प्राइवेट में नौकरी करते हैं.लटाई में तांबा का तार जैसा धागा होने की बात आयी थी सामने, जांच की जरूरत
अभिनव कक्षा आठवीं का छात्र था. छह जनवरी को वैद्यनाथ महादेव शिव मंदिर यशोदा नगर मंदिर के पास स्थित मैदान में वह दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था. इस बीच पतंग हाई टेंशन तार में फंस गया था. इसके बाद अचानक से जोर से ब्लास्ट हुआ और अभिनव आग व करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इससे वह मौके पर ही बुरी तरह से झुलस कर बेहोश हो गया. उसके बाद उसे आसपास के लोगों ने फौरन अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान छह दिन बाद उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पतंग उड़ाने के दौरान अभिनव अपने किसी दोस्त की लटायी (धागा) का प्रयोग कर रहा रहा था. यह भी जानकारी मिली है कि लटाई में तांबा का तार जैसा धागा था, जिस कारण से बिजली के तार के संपर्क में आने पर ब्लास्ट हो गया. हालांकि इसकी कोई जांच नहीं हो सकी. जांच के बाद ही कोई नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. इधर छानबीन में यह भी पाया गया कि अभिनव का लटायी भी उसके घर पर ही था, जिसमें साधारण धागा ही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है