टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने 209 बच्चों को दी छात्रवृत्ति
टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी की ओर से शनिवार को दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सदस्यों के बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि दी.
जमशेदपुर.
टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी की ओर से शनिवार को दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सदस्यों के बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि दी. टेल्को संगीत समाज में आयोजित इस कार्यक्रम में सोसायटी की ओर से आइसीएसइ, सीबीएसइ बोर्ड से वर्ष 2023 में 10 वीं और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले कुल 209 मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. चेयरमैन मनीष शर्मा ने सोसायटी के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रयास बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीजीएम मनोज शर्मा, राकेश अग्रवाल मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल और सचिव रुद्र प्रताप सिंह और अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनूप कुमार सिंह ने किया. सोसाइटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन मनीष बर्मा, सचिव रुद्र प्रताप सिंह, प्रबंधन समिति के सदस्य विष्णु कूमार, जितेंद्र कुमार, रागिनी कुमारी, लवी शर्मा, इंदु कुमारी, भारती रानी आदि ने बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक बच्चों को 4 हजार रुपये तक का चेक के साथ प्रशस्ति पत्र, मेडल दिया गया, जबकि टॉपरों को इसके अलावा शील्ड प्रदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है