नामकुम के पास ट्रक से टक्कर होने पर टेल्को के युवक की मौत,चार जख्मी

नामकुम के पास ट्रक से टक्कर होने पर टेल्को के युवक की मौत,चार जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:42 PM

गया पैतृक गांव दादी की अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था प्रिंस

सभी घायलों को इलाज के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल किया गया रेफर

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

.

टेल्को थानांतर्गत खड़गाझार निवासी प्रिंस सिंह (27) के कार की ट्रक से सीधी टक्कर होने से मौत हो गयी. वहीं कार में सवार प्रिंस के परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल होने वालों में किरण देवी, शांति देवी, उमेश सिंह और नीतिश कुमार शामिल है. नीतिश को आंख में गंभीर चोट लगी है. घटना शनिवार के तड़के करीब तीन बजे बुंडू और नामकुम के बीच की है.

प्रिंस के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. प्रिंस के पार्थिव शरीर को परिजन अंतिम संस्कार के लिए बिहार के गया लेकर चले गये. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को सूचना मिली कि प्रिंस की दादी का गांव गया में निधन हो गया है. निधन की खबर सुनने के बाद प्रिंस और परिवार के लोग शुक्रवार की रात को एक चालक को किराये पर लिया और अपने गांव गया जाने के लिए निकले. रात करीब तीन बजे एक ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान आगे खड़े ट्रक पर लदे लंबे लोहे के पाइप से जोरदार टक्कर हो गयी. कार की स्पीड काफी ज्यादा होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गये.

पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और प्रिंस के शव को गाड़ी से बाहर निकाला. साथ ही कार में फंसे अन्य लोगों को भी गाड़ी से निकाल कर इलाज के लिए रिम्स भिजवाया. जहां उपचार के बाद सभी को टाटा मोटर्स रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि जख्मी सभी लोग की स्थिति ठीक है. प्रिंस टाटा स्टील के किसी कंपनी में काम करता था. इसके अलावे वह सनातन उत्सव समिति का काफी सक्रिय सदस्य था. समाजसेवा में उसकी काफी रुचि रहती थी. प्रिंस के चाचा विनोद सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version