तफज्जुल करीम खेल मोहत्सव : जीनत परवीन व एकता सिंह बनी विजेता
jamshedpur news. सामाजिक संस्था अमन वेलफेयर सोसाइटी व एपीजे कलाम हाई स्कूल के तत्वावधान में शिक्षाविद तफज्जुल करीम की स्मृति में मंगलवार से मानगो में
मानगो में दस दिवसीय तफज्जुल करीम खेल महोत्सव शुरू जमशेदपुर. सामाजिक संस्था अमन वेलफेयर सोसाइटी व एपीजे कलाम हाई स्कूल के तत्वावधान में शिक्षाविद तफज्जुल करीम की स्मृति में मंगलवार से मानगो में दस दिवसीय खेल महोत्सव की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी रहमत सईद उर्फ हन्ने खान ने किया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील, मो ताहिर हुसैन, झुम्पा पोद्दार, फहरत, शाहिद अख्तर व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता के पहले दिन वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में जीनत परवीन पहले, फरहत जहां दूसरे और हुमैमा नसीम तीसरे स्थान पर रही. वाद-विवाद प्रतियोगिता में एकता सिंह पहले, सुनील कुमार दूसरे व एजेज अहमद तीसरे स्थान पर रहे. इस खेल महोत्सव में इंडोर व आउटडोर गेम्स का भी आयोजन किया जा रहा है. इस खेल महोत्सव का सफल आयोजन डॉ अफरोज शकील ने नेतृत्व में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है