Loading election data...

एमजीएम अस्पताल रखे कंडम सामानों की नीलामी के लिए हुआ टेंडर

20 अगस्त को इससे संबंधित टेंडर खोला जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 6:10 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

एमजीएम अस्पताल के विभिन्न विभागों में रखे पुराने उपकरणों का अस्पताल प्रबंधन द्वारा नीलामी के लिए टेंडर निकाला गया है. 20 अगस्त को इससे संबंधित टेंडर खोला जायेगा. उसके बाद जिसका रेट अधिक होगा, उसको दिया जायेगा. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी विभागों से खराब उपकरणों की लिस्ट पहले की मांगा ली थी. उपलब्ध लिस्ट में केसी आर्म मशीन, इसीजी, इइजी मशीन, आइसीयू बेड, वार्मर, ओटी टेबल, ओटी लाइट, सेक्शन मशीन, बेड साइड मल्टी पारा मॉनिटर, मल्टी पारामीटर मॉनिटर, ओटी लाइट एलइडी, टीएमटी मशीन सहित कुल 153 उपकरणों की सूची मिली थी. इन सभी की नीलामी के लिए लिस्ट तैयार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version