स्कूलों में टेनिक्वाइट खेल का किया जा रहा है विस्तार : अली रजा

जमशेदपुर. झारखंड टेनिक्वाइट एसोसिएशन राज्य के विभिन्न स्कूलों में इस खेल का विस्तार करेगी. उक्त बातें टेनिक्वाइट फेडरेशन ऑफ इंडिया के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सह झारखंड टेनिक्वाइट एसोसिएशन के सचिव अली रजा खान ने कही.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:11 PM
an image

जमशेदपुर. झारखंड टेनिक्वाइट एसोसिएशन राज्य के विभिन्न स्कूलों में इस खेल का विस्तार करेगी. उक्त बातें टेनिक्वाइट फेडरेशन ऑफ इंडिया के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सह झारखंड टेनिक्वाइट एसोसिएशन के सचिव अली रजा खान ने कही. उन्होंने बताया कि इस खेल का विस्तार पूरे राज्य में किया जा रहा है. इसके तहत जमशेदपुर के पांच स्कूलों में इस खेल की शुरुआत की गयी है. जुस्को स्कूल, चिनन्मया विद्यालय साउथ पार्क, शिक्षा निकेतन और डीएवी एनआइटी आदित्यपुर में इस खेल की नियमित ट्रेनिंग दी जा रही है. 2005 से झारखंड टेनिक्वाइट एसोसिएशन के सचिव पद पर कायम अली रजा खान ने कहा कि हाल ही में जमशेदपुर के मो शाहबुद्दीन का चयन विश्वकप के लिए भारतीय टीम में हुआ था. उन्होंने बताया कि फुटबॉल, क्रिकेट व अन्य पारंपरिक खेल की तरह यह खेल भारत में ज्यादा लोकप्रिय नहीं है. लेकिन इस खेल से खिलाड़ियों को हर व सुविधा मिलती है जो अन्य खेल खेलने से. इस खेल के नेशनल टूर्नामेंटों के सर्टिफिकेट से खिलाड़ियों को किसी भी बड़ी शैक्षिण संस्थान में ग्रेस मार्क भी दिया जाता है. अली रजा खान ने बताया कि झारखंड को छोड़कर अन्य राज्यों में इस खेल के खिलाड़ियों नौकरी भी दी जा रही है. टेनिक्वाइट खेल को रिंग बॉल के नाम से जाना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version