जमशेदपुर. बंगाल के अभिनांशु बोरकाठाकुर और रीताब्रता सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही टाटा स्टील एआइटीए पुरुष राष्ट्रीय रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गये है. गुरुवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में बंगाल के अभिनांशु बोरकाठाकुर ने शीर्ष वरीय खिलाड़ी रंजीत के खिलाफ जीत हासिल की. शुरुआती सेट में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी सर्विस बरकरार रखी और सेट टाई ब्रेकर तक पहुंच गया. यहां बोरठाकुर काफी अच्छे साबित हुए और उन्होंने आसानी से 7-3 से ब्रेकर जीत लिया. दूसरे सेट में रंजीत की शुरुआत खराब रही और उन्होंने अपनी सर्विस गंवा दी और बोरठाकुर को 2-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि, बोरठाकुर बढ़त बनाए रखने में विफल रहे क्योंकि उनकी तुरंत ही सर्विस टूट गई, जिससे स्कोर रंजीत के पक्ष में 3-2 हो गया. सेट भी 6 गेम तक पहुंच गया, जिससे टाई ब्रेकर की आवश्यकता पड़ी, जहां बोरठाकुर ने ब्रेकर में 7-4 से जीत हासिल की. एक अन्य सेमीफाइनल में बंगाल के रीताब्रता सरकार ने गैरवरीय सजल केसरवानी को 6-2,6-4 से हराया. वहीं युगल वर्ग में बोरकाठाकुर ने नागालैंड के विलासियर खाटे के साथ मिलकर, अंशुमान सिंह (यूपी) और विक्की सगोलशेम (एमएन) को 6-4, 6-2 से हराकर पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में उनका मुकाबला रीताब्रता सरकार से होगा, जिन्होंने दिल्ली के सार्थक सुडेन के साथ मिलकर आदित्य सत्पथी (ओडी) और एमडी फरदीन (डब्ल्यूबी) को 2-6,6-2,10-5 से हराया. शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है