टेनिस : रीताब्रत सरकार क्वार्टर फाइनल में
रीताब्रत सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे टाटा स्टील एआइटीए पुरुष नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये है.
जमशेदपुर. रीताब्रत सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे टाटा स्टील एआइटीए पुरुष नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये है. मंगलवार को खेले गये प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रीताब्रत सरकार ने कर्नाटक के मंदीप रेड्डी कुडुमाला को 7-6(7), 6-2 से हराया. बंगाल के तीसरी वरीयता प्राप्त अभिनांसु बोरठाकुर ने ओडिशा के युवा बलभद्र बेहरा के खिलाफ 6-2,6-2 से आसान जीत हासिल की. तमिलनाडु के चौथे वरीयता प्राप्त मुकील रामनन ने भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के दौरान 4 गेम गंवाए क्योंकि उन्होंने बंगाल के अरीब अफजल के खिलाफ 6-1,6-3 से जीत हासिल की. गैर वरीयता प्राप्त सजल केसरवानी ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए तेलंगाना के वी धीरज रेड्डी को 3-6,5-3 से हराया. रेड्डी मैच के दौरान गिर गए और दूसरे सेट में 5-3 पर घुटने की चोट के कारण उन्हें हार माननी पड़ी. इस एक लाख रूपये इनामी राशी वाले टूर्नामेंट देश के युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है