टाटा वर्कर्स यूनियन में चुनाव के बाद पदाधिकारियों में तनातनी, हार से अब तक उबर नहीं पायी है टीम टुन्नू

टाटा वर्कर्स यूनियन में चुनाव के बाद पदाधिकारियों की बीच तनातनी जारी है. टीम टुन्नू तीन प्रत्याशियों की हार से अब तक उबर नहीं पायी है. इस बीच नयी परिस्थिति में चुने गये कमेटी मेंबर दुविधा में है. उनकी भी आपस में बातचीत तक नहीं हो पा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2024 1:27 PM
an image

टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव संपन्न हो चुका है, लेकिन नए चुने गये पदाधिकारियों में फिलहाल तनातनी चल रही है. इसकी वजह चुनाव के रिजल्ट में हुई उलटफेर बतायी जा रही है. दरअसल, इस बार टीम टुन्नू में पदाधिकारी के तीन प्रत्याशी चुनाव हार गये. कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार हरिशंकर सिंह कमेटी मेंबर का ही चुनाव हार गये. इसके बाद टीम टुन्नू ने कोषाध्यक्ष के पद पर पूर्व चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया, लेकिन वह भी चुनाव हार गये. इस तरह आमोद दुबे कोषाध्यक्ष चुने गये. इसी तरह निरंजन कुमार को उपाध्यक्ष के खाली पद पर टीम टुन्नू ने प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे भी चुनाव हार गये. इसी तरह सहायक सचिव के पद पर सरोज सिंह को हार का मुंह देखने पड़ा था.

महामंत्री पद पर सतीश सिंह किसी तरह चुनाव जीत पाये थे. डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह भी मुश्किल से जीत पाये. वहीं अध्यक्ष पद पर संजीव चौधरी टुन्नू निर्विरोध रहे. अब आपसी जोड़-घटाव से यह मामला सामने आ रहा है कि क्रॉस वोटिंग की गयी. इसकी वजह से महामंत्री सतीश सिंह को कम वोट पड़े. चुनाव बाद आकलन से उपजी तनतनी की वजह से अभी टीम पूरी तरह से लय में नहीं आ पायी है. यह तल्खी चुनाव में मिली जीत के वक्त भी देखने को मिली थी. जब सतीश सिंह ने जीत के जश्न में माला पहनने से इनकार कर दिया था.

दुविधा में कमेटी मेंबर

नयी परिस्थिति में चुने गये कमेटी मेंबर दुविधा में है. उनकी भी आपस में बातचीत तक नहीं हो पा रही है. हालांकि, टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा पर न तो महामंत्री और न ही अध्यक्ष कुछ बोलने को तैयार हैं.

Also Read: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव : संजीव चौधरी अध्यक्ष, सतीश सिंह महामंत्री व डिप्टी प्रेसीडेंट पद पर जीते शैलेश सिंह
Also Read: टाटा मोटर्स : 31 तक जारी होगी 900 कर्मियों की पहली सूची, 2700 बाई सिक्स कर्मियों के स्थायीकरण प्रक्रिया शुरू

Exit mobile version