19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रीट डॉग के आतंक से दहशत में शहर, दर्जन भर से ज्यादा लोग बने शिकार

जमशेदपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया. शनिवार को एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया.

सोनारी, मानगो में स्ट्रीट डॉग कर रहे लोगों पर हमले

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर में स्ट्रीट डॉग का आतंक बढ़ गया. शनिवार को स्ट्रीट डॉग ने एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया. स्ट्रीट डॉग के हमले में घायल कई लोग इलाज के लिए एमजीएम, टीएमएच सहित प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचे. शुक्रवार शाम को मानगो के गोकुलनगर में एक आठ वर्षीय बच्ची पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया. वहीं शनिवार सुबह तीन अन्य लोगों पर भी स्ट्रीट डॉग का हमला हुआ. स्ट्रीट डॉग से जुड़ी घटनाओं में सोनारी के बुधराम मोहल्ले का नाम भी शामिल है. इस इलाके में कई लोगों को स्ट्रीट डॉग ने काटा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 50 वर्षीय कुंदन लाल, 60 वर्षीय शंकर लाल साहू, 55 वर्षीय विधा सागर और 50 वर्षीय अनिल प्रसाद सहित कई लोगों को स्ट्रीट डॉग ने बुरी तरह से काटा. स्ट्रीट डॉग के हमले से शिकार हुए लोगों में अधिकतर बुजुर्ग और महिलाएं भी हैं.

मानगो में आठ वर्षीय बच्ची को स्ट्रीट डॉग ने काटा, मां ने चिल्लाकर बेटी की बचायी जान

मानगो के गोकुल नगर निवासी अभिषेक की आठ वर्षीय बेटी अनिश्री अपनी मां के साथ ट्यूशन के लिए जा रही थी. रास्ते में अचानक दो स्ट्रीट डॉग ने अनिश्री पर हमला कर दिया. अनिश्री गिर गयी और स्ट्रीट डॉग उसे लगातार काटते रहे. मां जब बेटी को बचाने के लिए चिल्लाने लगी, तो आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े और अनिश्री को स्ट्रीट डॉग के चंगुल से बचाया. हालांकि तब तक स्ट्रीट डॉग उसे कई जगह काट चुके थे. घायल बच्ची को मां इलाज के लिए ले गयी. सुबह में ही मानगो में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे तीन अभिभावकों पर स्ट्रीट डॉग ने हमला किया. तीनों व्यक्तियों ने किसी तरह भागकर स्ट्रीट डॉग से अपना पीछा छुड़ाया. पहले भी शहर में स्ट्रीट डॉग के हमले की खबर सामने आती रही है.

बढ़ते जा रहे स्ट्रीट डॉग के झुंड, नगर निकाय पकड़ने में असफल

जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम स्ट्रीट डॉग को पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही है. इससे लगातार स्ट्रीट डॉग के काटने की घटना सामने आ रही है. वहीं स्ट्रीट डॉग लगातार मासूम और बुजुर्गों को शिकार बना रहे हैं. शहर के लगभग हर मुहल्ले में स्ट्रीट डॉग के झुंड हैं, जो खासतौर पर रात के समय में आतंक मचाते हैं और लोगों को दौड़ाने के साथ काटते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉग स्क्वायड और जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद भी स्ट्रीट डॉग की धर पकड़ नहीं हो रही है. भाजपा नेता विकास सिंह ने स्ट्रीट डॉग के आतंक बढ़ने के लिए नगर निगम की लापरवाही करार दिया. उन्होंने कहा कि अब नगर निगम में तालाबंदी और लोगों को गोलबंद करके डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें