Jamshedpur: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने जंगली हाथियों का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि विगत 5 वर्षों से बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में जंगली हाथियों का उपद्रव बढ़ गया है. जिस कारण भारी मात्रा में फसलों की बर्बादी के साथ-साथ जानमाल को क्षति हो रही है. इसके बाद भी हाथियों के तांडव को रोकने तथा स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में अभी तक विभाग असफल साबित हुआ है. विभाग के पास कोई साधन संसाधन उपलब्ध नहीं है. समुचित योजना बनाकर इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने प्रखंड स्तर पर क्यूआरटी टीम गठन करने की मांग भी की.
विधायक समीर मोहंती ने शिक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले को भी उठाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 4 उच्च विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया गया है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 से नामांकन एवं पठन-पाठन कार्य प्रारंभ करने का निर्देश भी दे दिया गया है. परंतु विद्यालयों में ना पर्याप्त कमरे हैं, ना संसाधन उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं यहां शिक्षकों की नियुक्ति भी नहीं की गई है. ऐसे में पठन-पाठन सुचारु रुप से चल पाना काफी मुश्किल है.
Also Read: Exclusive : झारखंड और बंगाल की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है : बाबूलाल मरांडी
विधायक समीर महंती के इस सवाल पर सरकार की ओर से आश्वस्त किया गया कि बहुत जल्द व्यवस्था में सुधार होगा. सभी 125 नव उत्क्रमित विद्यालय में अतिरिक्त 4 वर्ग कक्ष का निर्माण एवं बेंच डेस्क उपस्कर आदि हेतु झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी. जिसकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. साथ ही इन विद्यालयों में शिक्षकों के पद सृजन की कार्रवाई भी की जा रही है.
शून्यकाल के दौरान विधायक समीर महंती ने बहरागोड़ा को अनुमंडल घोषित करने के साथ-साथ विद्युत कार्यालय खोलने की मांग भी की है.