एमजीएम : सैंकी यादव हत्याकांड में मृतक की मां की हुई गवाही
एमजीएम : सैंकी यादव हत्याकांड में मृतक की मां की हुई गवाही
केस का समर्थन किया, सभी आरोपियों को पहचाना
जमशेदपुर.
एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी के कोर्ट में एमजीएम थाना में चार साल पूर्व सैंकी यादव हत्याकांड में मृतक की मां उषा देवी की गवाही शुक्रवार को हुई. अपनी गवाही में उषा देवी ने केस का समर्थन किया और आरोपियों की शिनाख्त की. कोर्ट में सूचक की ओर से अधिवक्ता केएम सिंह मौजूद थे. कोर्ट में आरोपी शेखर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ा था, जबकि राजेश सिंह, रोहन सिंह व अन्य आरोपी सशरीर पेश हुए थे. मालूम हो कि चार साल पूर्व पहली अक्तूबर 2020 को सैंकी यादव और भाजपा नेता राजेश सिंह की दुश्मनी में मानगो खड़िया बस्ती में सैंकी यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में राजेश कुमार सिंह, शेखर दीक्षित, शुभम सिंह और संतोष उर्फ मिथिलेश तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि घटना के 17 दिन बाद 18 अक्तूबर 2020 को आरोपी राजेश सिंह, भगिना रोहन सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है