बच्चों को दिया जायेगा टिटनेस और डिप्थीरिया वैक्सीन
डिप्थीरिया (गल घोंटू) एक गंभीर बीमारी है. जागरुकता के अभाव में जो लोग अपने बच्चों को डिप्थीरिया की वैक्सीन नहीं लगवाते हैं, उनमें डिप्थीरिया बीमारी होने की आशंका अधिक रहती है. इसको लेकर जिले में बच्चों को टिटनेस व डिप्थीरिया की वैक्सीन दी जा रही है.
जमशेदपुर :
डिप्थीरिया (गल घोंटू) एक गंभीर बीमारी है. जागरुकता के अभाव में जो लोग अपने बच्चों को डिप्थीरिया की वैक्सीन नहीं लगवाते हैं, उनमें डिप्थीरिया बीमारी होने की आशंका अधिक रहती है. इसको लेकर जिले में बच्चों को टिटनेस व डिप्थीरिया की वैक्सीन दी जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत पांडा ने बताया कि जिले में चल रहे 10 व 16 साल के बच्चे को लगने वाले टिटनेस व डिप्थीरिया वैक्सीन चार ब्लॉक में काफी कम है. जिसमें घाटशिला, जुगसलाई, पटमदा व धालभूमगढ़ शामिल है.
Also Read: टीबी वैक्सीन के लिए अभी तक 62 हजार लोगों की हुई पहचान
इन ब्लॉक में डॉक्टरों को लगाकर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इसमें डॉक्टरों के साथ एएनएम रहेंगी. सभी स्कूलों में जाकर 10 और 16 साल उम्र के बच्चों को डिप्थीरिया और टिटनेस की वैक्सीन लगायी जायेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Also Read: जुलाई माह से वयस्कों को लगायी जायेगी एडल्ट टीबी वैक्सीन