TFA 14th Convocation: जमशेदपुर की टाटा फुटबॉल एकेडमी (टीएफए) का 14वां दीक्षांत समारोह सोमवार को जुस्को स्कूल, कदमा के सभागार में संपन्न हुआ. इस दीक्षांत समारोह में 2018-22 बैच के 23 कैडेट पासआउट हुए. रांची के रहने वाले निखिल बारला को बेस्ट जेंटलमैन कैडेट चुना गया है. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी मौजूद थे. 14वें बैच के पासआउट हुए प्रशिक्षुओं में से आठ खिलाड़ियों प्रोफेशनल क्लब मिला है. अन्य 15 खिलाड़ियों को अभी भी करियर की शुरुआत करने के लिए इंतजार करना होगा.
ऋषि राज को सर्वाधिक पांच लाख रुपये का सालाना पैकेज
टीएफए से पासआउट हुए मोहित धामी, विशाल यादव, विकास, निखिल बारला व टी सभावा सिंह को जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने साइन किया है. इसके अलावा ऋषि राज, साकिर अली को टराउ एफसी ने अपने साथ जोड़ा है. इसके अलावा के बियोंग को राजस्थान युनाइटेड ने कांट्रैक्ट दिया है. सबसे अधिक ऋषि राज को पांच लाख रुपये सलाना पैकेज मिला है. चाणक्य चौधरी ने पासआउट केडेट को सर्टिफिकेट व मोमेंटो प्रदान किया. फरजान हिरजी (चीफ, स्पोर्ट्स एंड प्रोटोकॉल) ने स्वागत भाषण दिया. एकेडमी व एक्सीलेंस सेंटर के चीफ मुकुल चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Also Read: JRD Sports Complex: जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और ओडिशा एफसी के बीच 11 अक्टूबर को होगी भिड़ंत
पासआउट होने वाले खिलाड़ी
निखिल बारला, एन मेताइ, ऋषि, आनंद कुमार, रोबिन दास, के बियोंग, पीयूष ठाकुरी, नयन तमांग, विकास सिंह, टी शभावा सिंह, एल मोया, दीपक हांसदा, अरमान तमांग, राज मुखी, अंकित टोप्पो, गोपाल हेंब्रम, मोहित सिंह धामी, विशाल यादव, अर्यन सोनोवाल. साकिर अली, अधीर सिंह शामिल हैं.
रांची के रहने वाले हैं निखिल
बेस्ट जेंटलमैन कैडेट चुने गये निखिल बारला का परिवार रांची में रहता है. पिता दिवंगत एम बारला मेकॉन में कार्यरत थे. माता एमसी बारला गृहणी हैं. 12वीं कक्षा के छात्र निखिल बारला को जेएफसी मुख्य टीम ने अपने साथ करार किया है. वह संतोष ट्रॉफी व अन्य टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
टीएफए का रहा है शानदार इतिहास
टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी ने कहा कि टीएफए का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. टीएफए से पाउसआउट 150 से अधिक खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पहले टीएफए के कैडेट को बहुत सी क्लब साइन कर लेती थी, लेकिन देश में अन्य क्लब खुलने के बाद टीएफए के कैडेट को थोड़ा इंतजार करना होगा.
रिपोर्ट : निसार, जमशेदपुर