जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल एकेडमी का 15वां दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को कदमा स्थित कुडी मोहंती ऑडिटोरियम में होगा. इसमें कुल 27 कैडेट ग्रेजुएट होंगे. सूत्रों के मुताबिक दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के वर्तमान अध्यक्ष व पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर कल्याण चौबे होंगे. अपने जमाने के मशहूर गोलकीपर कल्याण चौबे टाटा फुटबॉल एकेडमी के ही प्रोडक्ट हैं. उन्होंने टीएफए में ही फुटबॉल की बारीकियां सीखी और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहे. कल्याण चौबे 1995 में टीएफए से पासआउट हुए थे. सूत्रों की माने तो टाटा स्टील व कल्याण चौबे के बीच फुटबॉल के विकास को लेकर कई समझौते हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है