Jamshedpur news. बाजार समिति में कैंटीन बंद, कारोबारी-मजदूरों को हो रही दिक्कत
बाजार समिति ने कैंटीन एजेंसी त्रिदेव इंटरप्राइजेस को भेजी नोटिस, बकाया किराया भी जमा करने का निर्देश
Jamshedpur news.
परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति मुख्य बाजार प्रांगण स्थित कैंटीन पिछले 10 महीने से बंद है. कैंटीन बंद होने की वजह से मंडी के कारोबारी व मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. उन्हें चाय-नाश्ता व भोजन के लिए मंडी से बाहर जाना पड़ रहा है. कारोबारी व दुकानदारों ने बाजार समिति के पणन सचिव से कई बार कैंटीन खुलवाने की लिखित मांग भी कर चुके हैं. वहीं बाजार समिति प्रबंधन द्वारा कैंटीन एजेंसी त्रिदेव इंटरप्राइजेस से कई बार कैंटीन खोलने के लिए पत्राचार कर चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक कैंटीन को नहीं खोला गया है. पणन सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि कैंटीन एजेंसी त्रिदेव इंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर कृष्णा कुमार द्वारा न तो कैंटीन खोला जा रहा है और न ही कैंटीन का भाड़ा जमा किया जा रहा है. कैंटीन संचालन के लिए 22 मई 2023 को एकरारनामा हुआ था. एजेंसी पर वित्तीय वर्ष 2024-25 का बकाया किराया 2,59,960 रुपये हैं. कैंटीन खोलने व बकाया किराया जमा करने के लिए एजेंसी को नोटिस भेजी गयी है. उसे एक सप्ताह के अंदर बकाया किराया जमा करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है