29 अप्रैल को 45 डिग्री हो सकता है शहर का तापमान
The city's temperature may reach 45 degrees on April 29.
जमशेदपुर.
तीन दिनों की राहत के बाद गुरुवार को एक बार फिर शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार, 29 अप्रैल को शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक तक जाने की उम्मीद है. गुरुवार को सुबह आठ बजे से ही धूप तीखी लगने लगी. तपिश के कारण दोपहर में घर से निकलना दूभर हो गया. हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया. शाम साढ़े पांच बजे तक गर्म हवा चली. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम था. हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 34 प्रतिशत और न्यूनतम मात्रा 23 प्रतिशत रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है