वरीय संवाददाता,जमशेदपुर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव (2024-26) की तैयारी शुरू हो गयी है. यूनियन का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है,लेकिन इससे पहले ही यूनियन का चुनाव करा लिया जायेगा. 29 अक्तूबर को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग सुबह 10 बजे होगी. संभावना है कि इस दिन ही चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिये जा सकते हैं.
85 कमेटी मेंबर पद पर होगा चुनाव
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में 85 कमेटी मेंबर के पद पर चुनाव होंगे. चुनाव में निर्वाचित सदस्य 25 ऑफिस बियररों का चुनाव करेंगे. यूनियन में ऑफिस बियररों के कुल 25 पद हैं. जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का एकल पद है. जबकि कार्यकारी अध्यक्ष, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी को दो, वाइस प्रेसिडेंट का आठ और सहायक सचिव के दस पद हैं. टाटा मोटर्स यूनियन में लगभग 5500 सदस्य हैं. जो चुनाव में भाग लेंगे.चुनावी माहौल गरमाने लगा
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव को अभी से चुनावी माहौल गरमाने लगा है. शॉप फ्लोर में संभावित प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में जुट गये है. जोड़ घटाव करना शुरू कर दिये है.किस पद पर कितनी सीट
पद सीट
अध्यक्ष 01महामंत्री 01
कोषाध्यक्ष 01कार्यकारी अध्यक्ष 02
ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी 02वाइस प्रेसिडेंट 08
सहायक सचिव 10डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है