14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news.अलग-अलग विभागों के लिए चार से आठ फरवरी तक ली जायेगी परीक्षा

एनएचएम के तहत संविदा पर नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लिखित परीक्षा एवं दक्षता परीक्षा की तिथि जारी की

Jamshedpur news.

जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 303 पदों के लिए संविदा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिथि व सेंटर जारी किया गया है. इसके लिए अलग-अलग विभागों के लिए चार से आठ फरवरी तक परीक्षा ली जायेगी. इससे संबंधित सूची जिला के वेबसाइट www.jamshedpur.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं. अगर किसी का प्रमाण पत्र अपूर्ण है, तो सही प्रमाण पत्र परीक्षा तिथि के पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय में जमा कराते हैं, तो वे भी संबंधित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ सरकार द्वारा निर्गत फोटो युक्त पहचान पत्र लाना होगा.

पद का नाम – रिक्त पद – परीक्षा की तिथि – समय – सेंटर

1. एएनएम-आरसीएच – 219 – 04 फरवरी – 12 से 01:30 बजे तक – ग्रेजुएट कॉलेज2. स्टाफ नर्स-आरसीएच – 49 – 05 फरवरी – 12 से 01:30 बजे तक – ग्रेजुएट कॉलेज

3. जीएनएम सीएचसी-एनसीडी क्लीनिक – 3 – 06 फरवरी – 12 बजे से दक्षता परीक्षा – सिविल सर्जन कार्यालय

4. ब्लॉक डाटा मैनेजर – आरसीएच – 9 – 06 फरवरी – 12 बजे से दक्षता परीक्षा – उपायुक्त कार्यालय5. न्यूट्रिशन काउंसलर- एमटीसी – 3 – 07 फरवरी – 12 बजे से दक्षता परीक्षा – उपायुक्त का कार्यालय6. फार्मासिस्ट, आरबीएसके – 14 – 08 फरवरी – 12:00 बजे से दक्षता परीक्षा – उपायुक्त का कार्यालय

7. स्टाफ नर्स-डीइआइसी – 01 – 06 फरवरी – 12 बजे से दक्षता परीक्षा – सिविल सर्जन कार्यालय8. डेंटल टेक्नीशियन- डीइआइसी – 01 – 07 फरवरी – 12 बजे से दक्षता परीक्षा – सिविल सर्जन कार्यालय

9. सोशल वर्कर, आरबीएसके – 01 – 07 फरवरी – 12 बजे से दक्षता परीक्षा – सिविल सर्जन कार्यालय10. काउंसलर, डिस्ट्रिक एनसीडी क्लीनिक – 01 – 07 फरवरी – 12 बजे से दक्षता परीक्षा – सिविल सर्जन कार्यालय

11. ऑफथैलमिक सहायक 01 – 07 फरवरी – 12 बजे से दक्षता परीक्षा – सिविल सर्जन कार्यालय12. साइकियाट्रिक सोशल वर्कर – 01 – 07 फरवरी – 12 बजे से दक्षता परीक्षा – सिविल सर्जन कार्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें