Loading election data...

पेपर लीक से युवा हो रहे परेशान, एनटीए की कार्यप्रणाली की हो जांच : एबीवीपी

पहले नीट की परीक्षा में गड़बड़ी उसके ठीक बाद यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द हो गयी. इसे लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तुलसी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 6:48 PM

जमशेदपुर.

पहले नीट की परीक्षा में गड़बड़ी उसके ठीक बाद यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द हो गयी. इसे लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तुलसी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि परीक्षाओं में लगातार अनियमितता की घटनाएं विचलित करने वाली एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. यह न केवल एनटीए जैसी परीक्षा एजेंसी की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है. यह स्थिति किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है. अभाविप ने शिक्षा मंत्रालय एवं संबंधित एजेंसियों से इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. साथ ही एनटीए की कार्यप्रणाली की जांच सीबीआई से करवाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version