जमशेदपुर. मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से रविवार को जुबिली पार्क में मतदाता जागरूकता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों ने सभी लोगों को अपने मत का सही उपयोग करने के लिए जागरूक किया. लोगों को शपथ भी दिलायी गयी. इसके साथ जुबिली पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचने वाले आम नागरिकों मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से आठ दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स और द ग्रेट झारखंड रोड रन में शिरकत करने लिए भी प्रोत्साहित किया गया. रोड रन में दो व तीन किलोमीटर में स्पर्धायें होंगी. मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव एसके तोमर ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खेल को अपनाए और स्वास्थ्य को बेहतर बनाये. एसके तोमर ने बताया कि दो व तीन किलोमीटर रोड रन में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्रायें भी शिरकत कर सकते हैं. विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. दौड़ के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है. मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट अवतार सिंह, श्याम शर्मा और मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है