धरती पर पेड़-पौधों का महत्व है अनमोल : हातु मुंडा

‘प्रभात खबर’ की ओर से गुरुवार को ‘नया पौधा-नया जीवन’ अभियान के तहत परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी कोचाकुल्ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैंपस में पौधरोपण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 5:59 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

धरती पर पेड़-पौधे का महत्व अनमोल है और इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. पेड़-पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करती है, बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके हवा को स्वच्छ बनाते हैं, जिससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या कम होती है. यह बातें हलुदबनी कोचाकुल्ही के हातु मुंडा धानो पूर्ति ने गुरुवार को ‘प्रभात खबर’ की ओर से ‘नया पौधा-नया जीवन’ अभियान के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कही. पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी कोचाकुल्ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में किया गया था. वे इस पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे कई प्रकार के जीव-जंतुओं का आवास भी हैं. पेड़-पौधे पक्षियों, कीड़ों और अन्य वन्य जीवों के लिए आश्रय और भोजन प्रदान करते हैं. इसके अलावा पेड़-पौधे मृदा क्षरण को रोकते हैं और जल धारण क्षमता को बढ़ाते हैं. उनके जड़ों की प्रणाली मिट्टी को बांधकर रखती है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कमी आती है. साथ ही पेड़-पौधे भूमिगत जल स्तर को बनाये रखने में भी सहायक होते हैं, इसलिए एक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा तो निश्चित रूप से लगाना ही चाहिए. मौके पर मध्य हलुदबनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रैना पूर्ति, भरत सिंह, मुनीलाल पूर्ति, शीतल मुर्मू, कल्लू लोहार, राहुल हेंब्रम, सुदाम लोहार, निखिल पूर्ति, अर्जुन कोडंकेल, राधे गोप, दुर्गा शर्मा, सुकलाल, लखन हेंब्रम, मोटा बुढ़िउलि, बबलू लोहार, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र, बिजनेस हेड पिनाकी गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.हर व्यक्ति को पेड़-पौधे की महत्ता को समझना होगा : पंकज अवस्थी

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोचाकुल्ही के हेडमास्टर पंकज अवस्थी ने कहा कि समाज में जागरूकता को फैलाने की आवश्यक है, ताकि लोग पेड़-पौधों की महत्ता को समझें और उनके संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से कदम उठायें. पौधरोपण अभियानों में भाग लेना, जंगलों की रक्षा करना और अवैध कटाई को रोकना हमारे कर्तव्यों में शामिल होना चाहिए.

आर्थिक दृष्टिकोण से भी पेड़-पौधे हैं लाभकारी : रैना पूर्ति

मध्य हलुदबनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रैना पूर्ति ने कहा कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी पेड़-पौधे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. वे हमें फल, लकड़ी, रबर, रेशम, औषधियां और कई अन्य उत्पाद प्रदान करते हैं, जो हमारी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं और कई उद्योगों का आधार हैं. पौधरोपण से रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होते हैं, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास होता है.

पौधरोपण को एक अभियान बनायें : संजय मिश्र

‘प्रभात खबर’ के स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ ने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इस क्रम में जगह-जगह पर पौधरोपण किया जा रहा है. इस धरती पर पेड़-पौधे के बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है, इसलिए आइये मिलकर पौधरोपण को एक अभियान का रूप से दें और जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगायें, ताकि हमारा पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सके.

स्पेशल बच्ची ने किया पौधरोपण

परसुडीह पाड़ाटोला की स्पेशल गर्ल चाइल्ड लवली मार्डी ने भी पौधरोपण कर सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया. लवली थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित हैं, बावजूद इसके वह पढ़ने-लिखने में काफी तेज है. वह कक्षा आठवीं में पढ़ती हैं. उनके पिता का नाम सगुन मार्डी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version