जमशेदपुर. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आंध्रा स्पोर्टिंग क्लब और आदिवासी ब्वॉयज क्लब के बीच खेला गया सुपर डिवीजन लीग का मुकाबला 1-1 गोल से ड्रॉ रहा. न्यू ब्वॉयज क्लब के जसवंत सरदार ने 21वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को पहली बढ़त दिलायी. 33वें मिनट में समीर मुर्मू ने एक बेहतरीन गोल करते हुए आंध्रा स्पोर्टिंग क्लब को मुकाबले में बराबरी दिला दी. आंध्रा के सालखन मांझी और न्यू ब्वॉयज क्लब के दशमत टुडू को रेफरी ने चेतावनी दी. सोमवार को गोपाल मैदान में स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर और आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बीच सुपर डिवीजन लीग का मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है