जीएफए और बाबूलाल सोरेन फुटबॉल एकेडमी का मुकाबला रहा ड्रॉ
ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी (जीएफए) और बाबूलाल सोरेन फुटबॉल एकेडमी के बीच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला
जमशेदपुर. ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी (जीएफए) और बाबूलाल सोरेन फुटबॉल एकेडमी के बीच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग का मैच गोल रहित ड्रॉ रहा. दोनों ही टीमों ने मैच के दौरान कई मौके बनाये, लेकिन गोल करने में विफल रहे. बाबूलाल की टीम के गुमनाम सिंह को रेफरी ने मैच के 20वें मिनट में चेतावनी दी. बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नरवा पहाड़ स्पोर्टिंग क्लब और झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के बीच प्रीमियर डिवीजन का मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है