Jamshedpur news. डॉ अजय और बन्ना गुप्ता पूरी ताकत से लड़ते हुए हारे, कारणों से राष्ट्रीय नेतृत्व को कराया जायेगा अवगत
जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिम में मिली हार के कारणों का पता लगाने आज तिलक पुस्तकालय में बैठेगी कांग्रेस की समीक्षा समिति
Jamshedpur news.
जमशेदपुर की दो प्रमुख सीटें जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिमी जमशेदपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार एवं बन्ना गुप्ता की हार को लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व गंभीर है. हार के कारणों का पता लगाने के लिए चुनाव अभियान की समीक्षा के लिए एआइसीसी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा समीक्षा समिति का गठन किया गया है. समीक्षा समिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे, रामा खलखो एवं बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. समीक्षा समिति आठ दिसंबर को जमशेदपुर में आकर हर पहलुओं को पता लगायेगी कि जीती हुई पश्चिम विधानसभा की सीट और चर्चित चेहरे होने के बाद भी पूर्वी जमशेदपुर की सीट कांग्रेस पार्टी कैसे हार गयी. कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि चुनाव में विभिन्न सीटों में बहुत कम अंतर से कांग्रेस पार्टी के पराजय के कारणों की समीक्षा आवश्यक है. आलोक कुमार दुबे ने बताया कि बैठक बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में होगी.जानकारी के अनुसार पूर्वी जमशेदपुर विस सीट से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार तथा पश्चिम विधानसभा से स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए बन्ना गुप्ता कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे. पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेता डाॅ अजय कुमार एवं बन्ना गुप्ता ने पूरी गंभीरता और गठबंधन धर्म का पालन करते हुए ताकत के साथ चुनाव लड़ा, बावजूद पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. जिन सीटों पर पराजय हुई है, उन सभी सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा रविवार से से प्रारंभ होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है